तकनीक ज्ञान की कुदाल चलाकर , दे धरती की छाती चीर ,
बह निकलेगा अवसर का दरिया , मिटेगी बेरोजगारी की पीर ।
नैया पार लगाते मांझी सबकी , पतवारों से जलधारा को चीर ,
औजार उपकरण ज्ञान पतवारें,लगायेगी नैया सफलता के तीर ।
अज्ञानता अकुशलता के तमस की , आओ अब तोड़ें जंजीर ,
महारथी और हुनरमंद हाथों से , बदलें अपने समझ की तासीर ।
नई तकनीक और कौशल"दीप " से ,खींचे ज्ञान की नयी लकीर,
करें लकीरें किस्मत की छोटी , बदलें अपने हाथों से तकदीर ।
***"दीप"***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Clickhere to comment in hindi