फ़ॉलोअर

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

ये मूड# क्या होता है ?


ये मूड क्या होता है ?
क्या यह अनिच्छा है काम के प्रति,
या फिर अरुचि की स्थिति ,
यह काम को टालने की है प्रवृत्ति ,
या बातों को करनी है अनसुनी ,
या चलानी है अपनी मनमर्जी ,
कोई काम जरूरी नहीं है अभी,
शरीर में है आलस्य की स्थिति ,
और हम कहते है कि मूड नहीं है अभी ।

ये मूड को क्या होता है ?
जब बन जाती है विषम परिस्थिति ,
अचानक सामने हो खतरनाक व्यक्ति,
आ जाए जानवर खूंखार या बहशी ,
जब मचल उठे यह प्रकृति ,
और भूकंप से हिल उठे धरती ,
लपटें आग की हो उठती ,
या बारिश के साथ बिजली हो कड़कती ,
तब भी क्या "दीप" छाई रहती है सुस्ती ,
क्या तब भी हम कहते है मूड नहीं है अभी ।
                  *** दीपक भानरे (दीप) ****

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

#आंगन की छत है !

  #आंगन की छत है , #रस्सी की एक डोर, बांध रखी है उसे , किसी कौने की ओर। #नारियल की #नट्टी बंधी और एक पात्र #चौकोर , एक में भरा पानी , एक में...