फ़ॉलोअर

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

बस अपना #ख्याल रखना ।

इमेज गूगल साभार



#दिल जा रहा है कहां जरा उसे तो तकिए,
आया है जिस पर जरा उसे तो परखिए ,
गर थोड़ा भी न इस दिल को भाया है ,
थाम कर हाथों से जरा दिल अपना ,
कहें की ए दिल जरा  रुकना ,
बस अपना #ख्याल रखना ।

लगा लिया है गर दिल किसी से ,
नाम उसका सुन दिल झूम उठे खुशी से ,
जिसके लिए सारा आसमान सर पर उठाया है ,
थाम कर हाथों से जरा दिल अपना ,
दिल को कहे जरा धीरे धड़कना ,
बस अपना ख्याल रखना ।

हो गई है गर दिल से दिल की तकरार ,
लगने लगा है  दिल जरा बीमार ,
और दिल के आसमान पर छाया गम का साया है ,
थाम कर हाथों से जरा दिल अपना ,
छोड़ दें उसकी यादों में सिसकना ,
बस अपना ख्याल रखना ।

उलझ गया है जब दिल किसी जाल में
समझ न आए जब कोई रास्ता फिलहाल में ,
दिल के समंदर में तूफान सा उत्पात मचाया है ,
थाम कर हाथों से जरा दिल अपना ,
जोर लगा जरा भंवर से निकलना,
बस अपना ख्याल रखना ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...