फ़ॉलोअर

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

आसमान के परदे में जा मिली एक और चांदनी !


रियल लाइफ के अभिनय की ख़त्म कर कहानी ।
आसमान के परदे में जा मिली एक और चांदनी ।
बेशक हर लम्हे हमें उनकी कमी पड़ेगी सहनी ।
कला जगत के लिए यह तो क्षति है अपूरणीय ।
अब तो अभिनय के लिये पर्दा होगा आसमानी ।
जहां संग होंगे बॉलिवुड के कलाकार रूहानी ।
खुदा गवाह है की वे अदाकारा थी बड़ी सयानी।
उनको हम सभी की अर्पित है श्रद्धांजलि भाव भीनी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

हिंदी है मेरा अभिमान ।

  इमेज गूगल साभार सेतु और संगम है जिसमें गुजरती संस्कृतियां महान  सागर और नदियां है  करते जिसमें भाव सभी स्नान  सहयोग और समर्पण है  निहित है...