फ़ॉलोअर

सोमवार, 8 मार्च 2021

दुनिया को मिला पूरा आकार ।



 शक्ति और संयम का संगम ,

ममता और स्नेह का दामन ,

राधा सीता और है मरियम , 

करती तन और मन  समर्पण ,

ताकि दुनिया को मिले पूरापन ।


एक हाथ में बेलन है तो ,

एक हाथ में है तलवार ,

जल थल नभ में धूम मचाती ,

हर चुनौती से लड़ने को तैयार ,

ताकि दुनिया को दे सके पूर्ण आधार । 


इश्वर भी होते है अधूरे , 

पूजा भी नहीं होती पूरी ,

जिन से  पाए प्रकृति विस्तार , 

उनके कदम से कदम मिलाकर,

दुनिया को मिला पूरा आकार  ।

Happy womens day. 

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर।
    अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर।
    अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद सर ।

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi

लो बीत गया एक और #साल !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...