फ़ॉलोअर

सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

जल उठे हैं घर घर दीप !

 


जल उठे हैं  घर घर दीप

रात्री अमावस्या माह कार्तिक ।

जल उठे हैं  घर घर दीप

रात्री अमावस्या माह कार्तिक ।

 

समुद्र मंथन से रतनों  के बीच

प्रकट हुई माँ लक्ष्मी धन प्रतीक

चरणों में उनके झुकेंगे शीश

सुख समृद्धि का पाने आशीष ।

 

श्री राम की हुई रावण पर जीत

अधर्म अनाचार विरुद्ध बने धर्म प्रतीक

चरणों में उनके झुकेंगे शीश

आचरण से उनके लेने सीख ।

 

नरकासुर राक्षस का किये वध

सत्यभामा संग भगवान श्रीकृष्ण

चरणों में उनके झुकेंगे के शीश

गाने उनके महिमा गीत ।

 

जल उठे हैं  घर घर दीप

रात्री अमावस्या माह कार्तिक ।

जल उठे हैं  घर घर दीप

रात्री अमावस्या माह कार्तिक ।


दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ . 

2 टिप्‍पणियां:

Clickhere to comment in hindi

साथ तेरा लगे ऐसा !

  साथ तेरा लगे ऐसा जैसे प्रभु की है   कृपा .   मेरी दुनिया हुई ख़ुशी के काबिल है भटकती लहरों को जैसे मिला साहिल है सुकून में है...