लिये मुस्कुराहटों के तीर ,
छुपाकर अपने मन की पीर,
आओ खिंचवायें कुछ तस्वीर ।
गर चेहरे में है दाग कोई ,
या कील मुहांसे की हो भीड़,
सौन्दर्य प्रसाधनों से एब छुपाकर ,
चेहरे पर चढ़ायें सुंदरता का नीर ।
कैमेरा में फ़्लैश बढ़ाकर ,,
रंगों से सामंजस्य बनाकर ,
अच्छा सा बैकग्राउंड लगाकर,
तस्वीर की बदले तासीर ।
सुन्दर से एहसासों से भरकर,
दो शब्दों का कैप्शन लिखकर,
सोशल मीडिया की तश्तरी में धरकर,
अपनों को बांटे खुशियों की अबीर ।
लिये मुस्कुराहटों के तीर ,
छुपाकर अपने मन की पीर,
आओ खिंचवायें कुछ तस्वीर ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Clickhere to comment in hindi