फ़ॉलोअर

बुधवार, 14 अगस्त 2024

क्योंकि है #आजादी का #अमृत ।


उड़ने को आसमां का

फैला है फलक,

कदम आगे बढ़ाने को,

धरा है विस्तृत ,

बढ़ते हुये हौसलें है,

और मुश्किल है पस्त।

क्योंकि है #आजादी का #अमृत ।।


गंगा विकास की 

रही है छलक ,

तकनीक से तरक्की 

पा रही है रौनक ,

चांद सूरज में भी कदम

रख चुके हैं अब ,

क्योंकि है #आजादी का #अमृत ।।


प्रचुर धन धान्य से ,

ये धरा है समृद्ध ,

बढ़ते भविष्य के लिये

है हुनर और सबक ,

आन बान और शान देश की

रही  है चमक ,

क्योंकि है #आजादी का #अमृत ।।

🌷शुभ स्वतंत्रता दिवस , शुभ 15 अगस्त ।।🌷

3 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 15 अगस्त 2024 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं बहुत ही सुन्दर सार्थक और भावप्रवण रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर रचना।
    और स्वतंत्रता दिवस पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...