फ़ॉलोअर

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

हमारे न होने का #अहसास वो करते हैं !

 


हमारे न होने का
#अहसास वो करते हैं
किसी #महफिल का
जब वो #आगाज करते हैं ।

छोड़ देते है एक जगह
मेरे नाम के पैमाने की
पूछते हैं बार बार वजह
यूं महफिल में मेरे न आने की
फिर मिलकर मेहमानों से
मुस्कराने का यूं ही रिवाज करते हैं ।

ढूंढती हैं नजरें उनकी हर पता
हमारे होने के उस ठिकाने की
मांगते हैं मन्नतें बार बार रब से
उस जगह महफिलें सजाने की
सोचकर ऐसे ही वो हर बार
फिर एक महफिल का आगाज करते हैं ।

हमारे न होने का
अहसास वो करते हैं
किसी महफिल का
जब वो आगाज करते हैं ।
               ** दीपक कुमार भानरे **

5 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 5 फरवरी 2025 को साझा की गयी है....... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    अथ स्वागतम शुभ स्वागतम।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय मेम, मेरी लिखी रचना " हमारे न होने का, अहसास वो करते हैं " को इस गरिमामय मंच में स्थान देने के लिए बहुत धन्यवाद एवं आभार । सादर ।

      हटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 5 फरवरी 2025 को साझा की गयी है....... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    अथ स्वागतम शुभ स्वागतम।

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi

पूछ रही है #महफिलें ।

शाम ने #बांधा समा  रात ने दी #दस्तक  अब पूछ रही है #महफिलें  जागना है कब तक ।  दौर पर दौर चले  जाम के लव तलक अब पूछ रहे है प्याले  रहना होश ...