फ़ॉलोअर

बुधवार, 31 दिसंबर 2025

नए वर्ष का ऐसा आगमन हो ।

 



आनंद हो मस्ती हो 

मनोकामनाओं की तृप्ति हो 

ईश्वर की सरपरस्ती में

खुशियों की अपनी बस्ती हो।


सुकून का किनारा हो 

उम्मीदों का चमकता तारा हो

शीतल पवन का बयारा हो 

सदा ऐसी जीवन धारा हो ।


हर मुश्किल का हल हो 

इरादा इतना अटल हो कि

सब आपदा विफल हो 

और सफलता का सदा फल हो ।


शुभकामनाओं से भरा दामन हो ,

बधाईयों का सदा आगमन हो ,

उत्सवों के ढेरों आयोजन हो , 

खुशियों से भरा ये जीवन हो . 


नए वर्ष का ऐसा आगमन हो । 

नए वर्ष का ऐसा आगमन हो । 

नव वर्ष की बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां । 

4 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. आदरणीय, आपको भी नए वर्ष की बहुत शुभकामनाएं ।
      आपकी टिप्पणी हेतु बहुत धन्यवाद । सादर ।

      हटाएं
  2. सुंदर एवं ऊर्जावान संदेश 🙏🏻💐Sirji आपको और आपके पूरे परिवार को New Year 2026 की हार्दिक शुभकामनायें😇🍫🎂☃️✨🌈 💐🙏🏻

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय, आपको भी नए वर्ष की बहुत शुभकामनाएं ।
      आपकी टिप्पणी हेतु बहुत धन्यवाद । सादर ।

      हटाएं

Clickhere to comment in hindi

नए वर्ष का ऐसा आगमन हो ।

  आनंद हो मस्ती हो  मनोकामनाओं की तृप्ति हो  ईश्वर की सरपरस्ती में खुशियों की अपनी बस्ती हो। सुकून का किनारा हो  उम्मीदों का चमकता तारा हो श...