फ़ॉलोअर

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

बस इतना सा #फसाना है।



चाहत यह उनकी

बस इतना सा  फसाना  है।  

चाहतों का समंदर है ,

और डूबते ही जाना है । 

 

फूलों की खुशबू भी  ,

अब करती नहीं  दीवाना है ।

उनकी सांसों की खुशबू ही

करे मौसम  सुहाना है । .........  

 

महफिल भी सितारों की ,

अब लगती वीराना है ।

साथ ही उनका अब तो ,

महफिलों का खजाना है ।.........

 

चाँदनी रात का शबाब भी ,

अब दिल  को नहीं गवारा है ।

चमक उनकी आंखे की  ,

दीप दिवाली का नजारा है । .........

 

समंदर से भी गहरा  ,

लगाव यह हमारा  है ।

चाहत अनंत आकाश है  ,

और चाहत ही सरमाया है । .........

 

चाहत यह उनकी

बस इतना सा  फसाना  है।  

चाहतों का समंदर है ,

और डूबते ही जाना है ।

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश   बोलो जय जय श्री गणेश . बाधाओं का न कोई बंधन रोगों से न कोई सम्बन्ध सदा स्वस्थ रहे   तनमन मिट जाते सा...