फ़ॉलोअर

रविवार, 14 जुलाई 2024

कैसे #कह दूं कि ?

Image गूगल साभार

कैसे #कह दूं कि

तुम #चले जाओ।


भरता नहीं मन,

कुछ पल की बातों में,

पास बैठे रहो यूं ही,

पल पल दिन रातों में 

मिले इन पलों को

अब यूं न ग़वाओ।

कैसे कह दूं कि 

तुम चले जाओ।


#बारिश होगी 

कही भीग न जाओ,

#पानी में न कहीं 

तुम #आग लगाओ,

फिक्र में तुम्हारी

अब और न #उलझाओ।

कैसे कह दूं कि 

तुम चले जाओ।


#परवाह नहीं मुझे 

जमाने के तानों की 

मन को तो भाये 

संग तेरे सैर बागानों की

जमाने की बातों को

अब क्यूं दे हम भाव।

कैसे कह दूं कि 

तुम चले जाओ।


रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश   बोलो जय जय श्री गणेश . बाधाओं का न कोई बंधन रोगों से न कोई सम्बन्ध सदा स्वस्थ रहे   तनमन मिट जाते सा...