फ़ॉलोअर

बुधवार, 18 फ़रवरी 2009

मेरा एक वोट- भ्रष्ट और बेईमान लोगों को संसद मैं जाने से रोक सकता है ?

कहा जाता है की बूँद बूँद से सागर भरता है अतः यदि सभी अपना वोट सोच समझकर दे तो हम अच्छे और इमानदार लोगों को संसद मैं भेज सकते हैं और एक स्वस्थ्य और इमानदार सरकार और साथ ही स्वस्थ्य लोकतंत्र को स्थापित करने मैं सहायक हो सकते हैं ।। किंतु क्या मेरा एक वोट यह काम कर सकता है ? माना की मैंने अच्छे और इमानदार व्यक्ति को वोट दिया , ठीक इसी तरह कुछ और पढ़े लिखे और समझदार लोगों ने वोट दिया , तो क्या हम कुछ लोगों के वोट से भ्रष्ट और बेईमान लोगों को संसद मैं जाने से रोक सकते हैं । यदि ऐसा होता तो हमारे वोट देने के बाद भी क्यों हर बार भ्रष्ट और बेईमान लोग संसद मैं जाने मैं सफल हो जाते हैं । वो कहते है ना की कुछ गन्दी मछली सारे तालाब को गन्दा कर देती है । ठीक उसी तरह कुछ शिक्षित और अधिकाँश अशिक्षित , लालची और तात्कालिक स्वार्थ पूर्ति वाले लोग इस प्रजातंत्र के सागर को गन्दा कर देते हैं । और स्वयम अपने पैरों मैं कुल्हाडी मारकर आगामी वर्षों के लिए इन भ्रष्ट और बेईमान लोगों द्वारा शाशित भ्रष्ट शाशन व्यवस्था को झेलने हेतु मजबूर होते हैं । और ये नेतागण भी जानते हैं की हमें कुछ पढ़े लिखे और समझदार लोगों के लिए पूरे पाँच साल काम करने की बजाय , शिक्षित और अधिकाँश अशिक्षित , लालची और तात्कालिक स्वार्थ पूर्ति वाले लोग हैं ऐसे लोगों के लिए सिर्फ़ चुनाव के समय ही दौड़ धुप और प्रलोभन हेतु धन सामग्री खर्च करने मैं ही फायदा है । नेताओं को पता है की ऐसी जनता को स्वच्छ , इमानदार और अच्छी छबि वाले प्रतिनिधि से मतलब नही है उन्हें तो तात्कालिक निजी स्वार्थ पूर्ति से मतलब है फ़िर प्रदेश और देश का विकास और उन्नति से कोई मतलब नही । बस धन सामग्री के लालच देकर वोट खरीदों ।

साथ ही दूसरी दिक्कत यह है की चुनावों मन उम्मीदवार जनता नही खड़ा करती वरन राजनैतिक पार्टी अपने हिसाब से खड़ा करती है फिर चाहे उस उम्मीदवार ने कभी जनहित का कार्य किया हो या न हो । उसके ऊपर कितने अपराध प्रकरण दर्ज है या फिर उसे जनता जानती हो या नही । एक बार उम्मीदवार को किसी ख्यातनाम पार्टी का धन और बल से समर्थन मिल जाता है तो उसे जीतने की पूरी उम्मीद होती है । अब जनता के सामने यह समस्या आ जाती है की उसे सभी लोगों मैं से कम से कम से भ्रष्ट और बईमान लोगों को चुनने हेतु बाध्य होना पड़ता है । यंहा कोई नही का भी तो विकल्प नही रहता है ।

अतः क्या यंहा स्वस्थ्य लोकतंत्र की अभिलाषा की जा सकती है और क्या हमारा वोट भ्रष्ट और बेईमान लोगों को संसद मैं जाने से रोक सकता है । यह एक यक्ष प्रशन है । कुछ बुद्धिजीवी का यह कहना है की अच्छे और इमानदार लोगों को संसद मैं भेजने हेतु शत प्रतिशत वोटिंग होना जरूरी है । क्या शत प्रतिशत वोटिंग भी इस समस्या से निजात दिला सकती है । किंतु उपरोक्त कारण लोगों को अपने मतदान के प्रति उदासीन होने हेतु मजबूर करते हैं । की उसके वोट के सामने, कुछ शिक्षित और अधिकाँश अशिक्षित , लालची और तात्कालिक स्वार्थ पूर्ति वाले लोग के , ग़लत आदमी को दिए जाने वाले वोट के सामने कोई मायने नही रखता है ।

5 टिप्‍पणियां:

  1. सच कहा. काश शिक्षित वर्ग की समझ में यह बात आ जाती.

    जवाब देंहटाएं
  2. ये सच है कि एक वोट भ्रष्‍ट और बेईमान लोगों को संसद में जाने से रोक सकता है। अगर हम सभी ये सोच लें कि हमारे एक वोट से ही संसद की दशा और दिशा सुधरेगी तो ये काम निश्चित ही संभव है।

    जवाब देंहटाएं
  3. अंग्रेज़ी में कहावत है "we only get leaders we deserve" और अंग्रेज़ी में ही कहावत है "bad politicians are elected by good citizens who do not vote" और ये बात भारत के सन्दर्भ में ठीक ही प्रतीत होती हैं. किंतु एक और समस्या है जिस पर आपका ध्यान दिलाना चाहूँगा और वो ये कि जनता के पास विकल्प ही नही होता वो किसे चुने ? क्योंकि एक सेर है तो दूसरा सवा सेर. और शायद इसीलिये देश की ये दुर्गति हुईं है. जिस देश में लालू-माया-मुलायम-शिबू सोरेन जैसे नेता हों उसका क्या किया जा सकता है? और फिर इनके पोषक दल जैसे कोंग्रेस जिन्हें सत्ता के लिए हर तरह का समझौता मंजूर हो जनता क्या कर सकती है ?

    जवाब देंहटाएं
  4. अंग्रेज़ी में कहावत है "we only get leaders we deserve" और अंग्रेज़ी में ही कहावत है "bad politicians are elected by good citizens who do not vote" और ये बात भारत के सन्दर्भ में ठीक ही प्रतीत होती हैं. किंतु एक और समस्या है जिस पर आपका ध्यान दिलाना चाहूँगा और वो ये कि जनता के पास विकल्प ही नही होता वो किसे चुने ? क्योंकि एक सेर है तो दूसरा सवा सेर. और शायद इसीलिये देश की ये दुर्गति हुईं है. जिस देश में लालू-माया-मुलायम-शिबू सोरेन जैसे नेता हों उसका क्या किया जा सकता है? और फिर इनके पोषक दल जैसे कोंग्रेस जिन्हें सत्ता के लिए हर तरह का समझौता मंजूर हो जनता क्या कर सकती है ?

    जवाब देंहटाएं
  5. हां, मेरा एक वोट सब कुछ बदल सकता है किन्‍तु मैं वोट देने ही नहीं जाता।

    मैं एक पाप और करता हूं-मैं अपने प्रतिनिधि की मनमानी पर उसे टोकता नहीं हूं। अपने स्‍वार्थ की खातिर चुप रहता हूं और चाहता हूं कि कोई और उसकी मनमानी पर रोक लगाए, उसे टोके।

    हमारी सक्रियता ही हमें सारी समस्‍याओं से मुक्ति दिला सकती है।

    वोटिंग मशीन/मत पत्र पर 'इनमें से कोई नहीं' वाला विकल्‍प उपलब्‍ध कराने के लिए दबाव बनाना आज की सबसे बडी जस्‍रत है। जिस दिन उम्‍मीदवार खारिज किए जाने लगेंगे उस दिन पार्टियों को अकल आएगी-वे मनमाने उम्‍मीदवार नहीं थोप सकेंगी।

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...