फ़ॉलोअर

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

कभी कभी एक 'न' भी .......!


करनी चाहिए मदद अपनों की जरुरत पर हर दफा ।
जरुरी है अपनों की खुशियों का ध्यान रखना सदा ।
पर हर बात पर नही मिलायी जा सकती हाँ में हाँ ।
कभी यही आदत बन जाती है परेशानी भरा जहां।
ये सोचकर कि इंकार न कर जाये अपनों को खफा ।
और ढोते रहते हैं बोझ उस हाँ का बुझे मन से हमेशा ।
बातें जो करे असहज लम्हा , उन्हें करना सीखें मना ।
कभी कभी एक 'न' भी  ,  आसान कर देगी जीना । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

पूछ रही है #महफिलें ।

शाम ने #बांधा समा  रात ने दी #दस्तक  अब पूछ रही है #महफिलें  जागना है कब तक ।  दौर पर दौर चले  जाम के लव तलक अब पूछ रहे है प्याले  रहना होश ...