फ़ॉलोअर

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

खरे सोने# सी बढे दुनिया# में कदर# ।

खरे सोने# सी बढे दुनिया# में कदर# ।

खुशियों का फैला हो अनंत आकाश ,उत्साहों से भरा हो अथाह समंदर ।
ऊर्जाओं का बिखरा हो अपार प्रकाश, अवसरों की खुली होअनेकों डगर ।
गिरकर उठ जाने के हो पुनः प्रयास , एकलव्य सा दोगुना हो जूझने का असर ।
संभावनाओं के दिन व् दिन बढे कयास, लक्ष्यों पर हो अर्जुन सी पैनी नजर ।
सुखदुख की लहरों की जब पड़े थाप, मिटटी के घड़ों सा निखरे तनमन सुन्दर ।
सफलताओं पर मिले अपनों का आशीर्वाद , खरे सोने सी बढे दुनिया में कदर ।
मित्रों और अपनों की दुआओं हो साथ ,  कदम चूमे कामयाबियों का शिखर ।
पलपल हो ईश्वर की कृपाओं की बरसात, संवर जाये "दीप" जीवन का हर सफ़र ।
🌸नव वर्ष की अनंत शुभकामनाये एवं बधाइयाँ । 🌸

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...