फ़ॉलोअर

शनिवार, 21 मार्च 2020

#जनताकर्फ्यू (#JantaCurfew) का करें समर्थन !



#कोरोना (#Corona) के विरुद्ध लड़ाई में हम ,
#जनताकर्फ्यू (#JantaCurfew) का करें  समर्थन ,
22 मार्च रविवार को सब करेंगे पालन ,
सुबह 7 से 9 रात्रि तक बरतेंगे संयम ,
परिवार सहित  हम सभी सदस्य गण  ,
सब रहेंगे अपने घरों  में दिनभर बंद ।

60 वर्ष अधिक उम्र हो या हो 10 से कम ,
इनकी घर से बाहर निकासी हो कम से कम,
इस के जंग के सैनिक के सम्मान में हम ,
ताली, थाली बजाकर करेंगे उत्साहवर्धन ,
छोड़कर  मजाक और छोड़कर सारे भ्रम ,
हम जनता कर्फ्यू का करें  समर्थन ।

कोरोना वायरस को करना है ख़तम,
हम सब भारतवासी की है यह जंग ,
आओ निभाएं मानव और राष्ट धर्म ,
लेकर सतर्कता , समझदारी और संयम
प्रधानमंत्री जी  के आव्हान में  हम ,
हम सब जनता कर्फ्यू का करेंगे समर्थन ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...