A SONG BY ANUSHREE AND PARTH BHANRE
In Youtube- STAY HOME (घर में रह जा रे ) -CORONA WILL DEFEAT (कोरोना हारेगा)
In Youtube- STAY HOME (घर में रह जा रे ) -CORONA WILL DEFEAT (कोरोना हारेगा)
You want healthy. You stay home.
If you love family. You stay home.
घर से बाहर कहीं न जा ,
बस घर में ही रह जा ,
सबसे दूरी बनानी रेे ,
परवाह तो कर जरा ।
ये कोरोना भी सबकी परेशानी बन गई ,
जिसने हाथ मिलाया ये उसी की बन गई,
बाहर से आए तो हाथ जरा धो जा ,
धो जा धो जा रे हर मिलन के बाद में
साबुन से जरा हाथ धो जा ,
जरा हाथ धो जा रे ।
ये 21 दिन की तालाबंदी ,
न घर से बाहर निकल ,
ये कुछ दिन का संयम है ,
मिलेगा अच्छा कल ,
कोरोना हारेगा , हम जीतेंगे ,
विश्वास इस बात का है ,
बाहर न जाए अब घर में ही रह जा ,
रह जा रहा जा रे ,
कुछ दिन घर में सबके साथ रह जा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Clickhere to comment in hindi