फ़ॉलोअर

रविवार, 5 अप्रैल 2020

आज #शाम मेरा भी होगा एक #दीप जला .



चित्र google साभार

सफाई,स्वास्थ,सुरक्षा और प्रशासन व्यवस्था ,
कोरोना की लड़ाई के ये सब योद्धा ,
जो भूलकर सब कर रहें दिन रात सेवा ,
इनकी सेवा और समर्पण को सर नवां ,
आज शाम मेरा भी होगा एक दीप जला .
.
सभी देशवासियों के सहयोग और एकता ,
जो सबकी भलाई में घर में है रुका ,
जो कोरोना की लडाई में संबल बना ,
इनके संयम और समर्पण को सर नवां ,
आज शाम मेरा भी होगा एक दीप जला .

3 टिप्‍पणियां:

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...