हरायें #कोरोना को रहकर घर में ,
#तालाबंदी को बदले अवसर में .
.
बाहर निकलने में लगी हुयी
है पाबंदी ,
घर में जमी हुयी है सबकी आसंदी
समय गुजरे स्नेह और आदर में
,
सभी रिश्ते बंधे रहे स्नेह बंधन में .
.
न दोस्तों संग बाहर जाने की
मजबूरी,
न ही घरवालो के बाहरी काम
जरूरी ,
बहुत समय मिला है अब दिनभर
में ,
मन लगा लें अध्ययन अध्यापन
में .
.
संगीत सुधा से निभालें कुछ यारी ,
वाद्ययंत्रों और गीतों से सजायें क्यारी
,
थोड़े गोते लगायें संगीत के सागर में
चार चांद सजायें जीवन के सरगम में .
.
बैठे बैठे न मिले आलस्य को आजादी ,
देह को न घेरे कोई और भी व्याधि ,
व्यायाम , ध्यान, प्राणायाम करें घर में ,
निरोग और सुकुन बसे तन मन में .
.
उन लोगों को पड़े हुये हैं खाने के बांदे ,
बंद हुये हैं जिनके रोजगार और धंधे ,
सुखी हो सभी विपत्ति के इस मंजर में ,
आओ हाथ बटाये इस पुण्य कर्म में .
.
हरायें कोरोना को रहकर घर
में ,
तालाबंदी को बदले अवसर में .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Clickhere to comment in hindi