फ़ॉलोअर

सोमवार, 4 मई 2020

#कोरोना ने ऐसे कराई है #तालाबंदी .


बड़े बड़े धुरंधर की भी ,
हो गयी है नजर बंदी ,
कोरोना ने ऐसे कराई है तालाबंदी .
.
बाहर पुलिस के डंडे से
मार की है शर्मिंदगी ,
तो घऱ पर बेलन और मेडम जी .
.
साबून से हाथ धोने के साथ साथ ,
कुछ और सामानों की भी
साफ कर रहे हैं गंदगी .
.
बिखरे - उलझे है बाल और
दाढ़ी भी हो गई है लंबी ,
भूल गये हैं बार बार लेना सेल्फी .
.
कोई घोड़ा बना रहा है
तो कोई बना रहा हैं नंदी .
बच्चों की भी चल रही है गुटबंदी ,
.
आफिस के बॉस के साथ ही
अच्छी थी जुगलबंदी ,
यही है अब तो सबकी रजामंदी .
.
दोहरी लडाई लड़ रहे हैं
सब तालाबंदी पीड़ित जंगी ,
काश कब हटेगी यह नजरबंदी .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...