फ़ॉलोअर

शनिवार, 15 जनवरी 2022

#निहारता हुं #आसमान को !

इमेज गूगल साभार


निहारता हुं आसमान को ,

सूर्य तारे और चांद को , 

दिन रात और शाम को ,

कभी छोड़ अपने काम को ।


उड़ते पंछी देते है पर ,

खुशियों की उड़ान को ,

चांद सूरज देते हैं कर ,

रोशन मेरे जहान को ।


सर उठाकर सीखा है जीना ,

देख नीले आसमान को ,

न रुकने का लिया सबक,

देख अस्त और उदयमान को।


मिले सोच को नया आयाम ,

और मन पाये आराम को ,

राहत और सुकून मिले ,

बेचैन मन और ध्यान को ।


कभी छोड़ अपने काम को ,

दिन रात या दीप शाम को ,

सूर्य तारे या शाम को ,

निहार लूं आसमान को ।

15 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (16-1-22) को पुस्तकों का अवसाद " (चर्चा अंक-4311)पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है..आप की उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी .
    --
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय रवि सर,
    आपकी सुन्दर सी प्रतिक्रिया हेतु सादर धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय कामिनी मेम ,
    मेरी इस प्रविष्टि् की चर्चा रविवार को पुस्तकों का अवसाद " (चर्चा अंक-4311) पर शामिल करने के लिए सादर धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  4. उड़ते पंछी देते है पर ,
    खुशियों की उड़ान को ,
    चांद सूरज देते हैं कर ,
    रोशन मेरे जहान को ।
    बहुत सुंदर पंक्तियाँ।
    सुंदर भावाभिव्यक्ति!--ब्रजेंद्रनाथ

    जवाब देंहटाएं
  5. आदरणीय कोठारी मेम एवं बृजेंद्रनाथ सर प्रोत्साहन हेतु की गई आपकी सुन्दर प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद । सादर ।

    जवाब देंहटाएं
  6. सर उठाकर सीखा है जीना ,
    देख नीले आसमान को ,
    न रुकने का लिया सबक,
    देख अस्त और उदयमान को।
    अति सुन्दर भावाभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  7. मिले सोच को नया आयाम ,

    और मन पाये आराम को ,

    राहत और सुकून मिले ,

    बेचैन मन और ध्यान को ।...जिंदगी में सबसे जरूरी बात..
    सुंदर सराहनीय सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  8. आदरणीय भारद्वाज मेम एवं सिंग मेम प्रोत्साहन हेतु की गई आपकी सुन्दर प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद । सादर ।

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह!कल कल झरने सा बहता लाज़वाब सृजन।
    मन मुग्ध हो गया।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  10. आदरणीय भारती एवं सैनी मेम प्रोत्साहन हेतु की गई आपकी सुन्दर प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद । सादर ।

    जवाब देंहटाएं
  11. आदरणीय मनीषा मेम प्रोत्साहन हेतु की गई आपकी सुन्दर प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद । सादर

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...