फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

#दीवारों में दरार है !


#दीवारों में दरार है ,

दिखता आर पार है ,

झांकती बाहर तकरार है ,

तो बाहरी दखल के आसार है । 


दीवारों में दरार है ,

बनती अख़बार है ,

घर की हर घटनायें ,

हो जाती समाचार है ।


दीवारों में दरार है ,

फिर कहां करार है ,

न खुशियों से दीदार है ,

न आपस में सद व्यवहार है । 


दीवारों में दरार है ,

गर भर जाये एक बार है ,

फिर बाहरी दखल फरार है ,

और सुलह के आसार है । 

10 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय ज्योति मेम आपकी सुन्दर और सकारात्मक प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद ।
    सादर ।

    जवाब देंहटाएं

  2. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार(१६-०४ -२०२२ ) को
    'सागर के ज्वार में उठता है प्यार '(चर्चा अंक-४४०२)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय सैनी मेम जी नमस्ते ,
    इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शनिवार(१६-०४ -२०२२ ) को
    'सागर के ज्वार में उठता है प्यार '(चर्चा अंक-४४०२) पर शामिल करने के लिए बहुत धन्यवाद और आभार ।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. आदरणीय रवि सर आपकी "क्या बात है" सकारात्मक प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद ।
    सादर ।

    जवाब देंहटाएं
  5. दीवारों में दरार है ,

    दिखता आर पार है ,

    झांकती बाहर तकरार है ,

    तो बाहरी दखल के आसार है ।

    बहुत खूब,जब खुद में कमी होगी बाहरी दखलंदाजी जरूर होगी।
    उत्तम विचार और सराहनीय सृजन सर,सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  6. आदरणीय सिन्हा मेम आपकी सराहनीय और उत्साह वर्धक प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद ।
    सादर ।

    16 अप्रैल 2022 को 10:48 am

    जवाब देंहटाएं
  7. आदरणीय मनोज सर उत्साह वर्धक प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद ।
    सादर ।

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi

नए वर्ष का ऐसा आगमन हो ।

  आनंद हो मस्ती हो  मनोकामनाओं की तृप्ति हो  ईश्वर की सरपरस्ती में खुशियों की अपनी बस्ती हो। सुकून का किनारा हो  उम्मीदों का चमकता तारा हो श...