फ़ॉलोअर

शनिवार, 13 मई 2023

एक #कटोरा #पानी ,"मुट्ठी भर #अनाज ,

 


एक #कटोरा #पानी ,

और "मुट्ठी भर #अनाज ,

#आंगन के किसी कौने में ,

रक्खा क्या फिर आज ।


#फुदक फुदक कर आयेंगी,

चूं चूं कर आवाज ,

#चुगकर दाना पानी से ,

मिटा लेंगी भूख और प्यास ।


चुपके से तुम देखना ,

न जाना उनके पास ,

डरकर झट #फुर्र से ,

जायेंगी #उड़कर भाग ।


भरोसा थोड़ा होने दें ,

कि घाटा नहीं है लाभ ,

आंगन में उनके आने को ,

करते रहें नजर अंदाज ।


आंगन में जब गूंजेगी ,

#चिड़ियों की #चहचहाट,

पायेगा संतोष मन ,

करके ऐसा पुण्य काज ।

         ***दीपक कुमार भानरे***

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 17 मई 2023 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
    अथ स्वागतम शुभ स्वागतम।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय मेम,
      मेरी रचना ब्लॉग को "पांच लिंकों का आनन्द" में साझा करने के लिए बहुत..धन्यवाद!
      सादर ।

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. आदरणीय शुभा मेम,
      आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया हेतु बहुत धन्यवाद ।
      सादर ।

      हटाएं

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...