फ़ॉलोअर

रविवार, 10 सितंबर 2023

समा गये हो सांसों में ।



बस यूं ही बातों बातों में ,

समा गये हो सांसों में ।


तुम चांद को देखा करते थे,

और हम तुम्हारी आंखों में ,

बस यूं ही कुछ रातों में ,

समा गये हो सांसों में ।


बारिश में जब निकला करते ,

छुपाते हम तुम्हें छतरी छातों में ,

बस यूं ही कुछ बरसातों में ,

समा गये हो सांसों में ।


जिन गलियों से कभी गुजरा करते,

हम गुजरा करते उनमें दिन रातों में ,

बस यूं फिर मिलने की आसों में ,

समा गये हो सांसों में ।


वार गये सब कुछ तुम पर अब ,

रहा न कुछ अपने हाथों में ,

बस यूं आने होश हवासों में,

समा गये है सांसों में ।


बस यूं ही बातों बातों में ,

समा गये हो सांसों में ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

#बारिश की बारात में करना पड़ेगा विदा ।

  कब तक संभाल रखोगे जल #बूंदों का कारवां कभी तो करना होगा विदा एक दिन ए #आसमां। माना कि कई दिवसों से  अपने आंचल #मेघ में  जिनको रखा था छुपा ...