फ़ॉलोअर

शनिवार, 7 सितंबर 2024

जय जय श्री #गणेश !


जय जय श्री #गणेश ,

करें प्रभु गृह प्रवेश,

सुख #समृद्धि से जीवन भरो

मिटाओ सारे #कलेश ।


जय जय श्री गणेश ,

सूत श्री गौरी गणेश,

रिद्धि सिद्धि संग पधारकर,

दो शुभ लाभ संकेत ।


जय जय श्री गणेश ,

पूजन में #प्रथमेश,

नाम जो लेकर शुरू करें,

हो काज "दीप" सब श्रेष्ठ ।


जय जय श्री गणेश,

कृपा सिंधु परमेश,

शरण में है हम सब आपकी,

बरसाओ सदा कृपा मेघ।


💐🙏श्री गणेश चतुर्थी की अनंत शुभकामनाएं । 💐🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

साथ तेरा लगे ऐसा !

  साथ तेरा लगे ऐसा जैसे प्रभु की है   कृपा .   मेरी दुनिया हुई ख़ुशी के काबिल है भटकती लहरों को जैसे मिला साहिल है सुकून में है...