फ़ॉलोअर

jindgi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
jindgi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 24 अक्टूबर 2018

पिये# जा रहे इसे व्हिस्की# और रम# की तरह !

नशे सी हो गयी जिंदगी ,
पिये जा रहे इसे व्हिस्की और रम की तरह ,
कभी तो खुशगवार होगी जिंदगी ,
जिये जा रहे है इसे एक वहम की तरह।
मिल जाते लोग कदम कदम पर कई रिश्तों में ,
निभा लेंगे हर रिश्ता जिंदगी से एक रसम की तरह।
कभी अपनों की दुआओं तो कभी अपनों का सहारा ,
जिंदगी के तपते रेगिस्तान में हो जाते हैं मरहम की तरह।
बड़ी बेरहम है ये दुनिया न जाने किस बात पर बिगड़ जाये ,
पर खुशकिस्मती से मिला है सबका साथ रहम की तरह।
गम और ख़ुशी के न जाने कितने रंग है आजमाये,
करवटें लेती रही जिंदगी धुप और बारिश के मौसम के तरह।
माना कि बेवफा है जिंदगी न जाने कब साथ छोड़ जाये ,
चाहा है इस जिंदगी को एक खूबसूरत सनम की तरह।
है जब तक "दीप" ऐ जहान जिंदगी,
जी लेंगे एक कसम की तरह
हो कोई भी गमे ऐ जिंदगी ,
पी लेंगे इसे व्हिस्की और रम की तरह।

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

तय# होते रहें सफ़र# ए जिंदगी# !

तय# होते रहें सफ़र# ए जिंदगी# !

कुछ की गोद में है खेले ,कुछ की ऊँगली पकड़ चलना सीखे ।
तो कुछ सीख देकर चले गए,तय होते रहें सफ़र ए जिंदगी ।
कोई कम उम्र में ही छूटे,तो किसी के जीवन बहुत लंबे बीते ।
एक एक कर  साथ छुटे , तय होते रहें सफ़र ए जिंदगी ।
किसी से अपने थे रूठे, तो किसी को अपनों ने दिये धोखे ।
रूठ कर दुनिया से चले गए,तय होते रहें सफ़र ए जिंदगी ।
किसी का अभाव में जीवन बीते,किसी का बीमारी से चैन लुटे।
संघर्ष करते जीवन है छूटे ,तय होते रहे सफ़र ए जिंदगी ।
किसी को कुछ पता है न जाना है ,जीवन के नहीं है भरोसे ।
जब तक है जान हो बेफिक्र , जलते रहें 'दीप' ए जिंदगी ।
Plz visit also
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10215940117805532&id=1524713766

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश   बोलो जय जय श्री गणेश . बाधाओं का न कोई बंधन रोगों से न कोई सम्बन्ध सदा स्वस्थ रहे   तनमन मिट जाते सा...