फ़ॉलोअर

khatakane लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
khatakane लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 17 नवंबर 2018

आओ संभाल लें रिश्तों को दरकने से पहले !



आओ संभाल  लें  रिश्तों को दरकने से पहले ,
करें एक पहल नजरों में खटकने से पहले।

माना कि कुछ अनबन हो गई हो कभी ,
कुछ अपने रुसवा  हो  गये हो तभी ,
करें एक पहल फासले  मिटायें ,
आओ रूठे हुये अपनों  को मनायें।

गर  दोस्तों से बहुत दिनों से न हो मिले
जीवन की उलझनों में अब तक रहे उलझे ,
क्यों न एक सरप्राइज प्लान बनायें ,
दोस्तों के घर अचानक खुद ही पहुंच जायें ,

एक बार  फिर बच्चों संग बच्चे बन जायें ,
अपना बड़ापन त्याग उनके दोस्त हो जायें ,
शांत घर में खूब धमाचोकड़ी मचायें ,
बड़े छोटे की हदें पार कर जायें ,

माना जीवन की आपाधापी में समय नहीं मिला ,
बड़े बुजुर्गों संग बैठने का रुका सिलसिला ,
आओ दूर कर दें अब उनकी ये गिला ,
उनके  ही आशीर्वाद से जीवन "दीप"  है फलाफूला।

आओ संभाल लें  रिश्तों को दरकने से पहले ,
करें एक पहल नजरों में खटकने से पहले।
Plz follow the link for facebook.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10217739456667879&id=1524713766

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश   बोलो जय जय श्री गणेश . बाधाओं का न कोई बंधन रोगों से न कोई सम्बन्ध सदा स्वस्थ रहे   तनमन मिट जाते सा...