फ़ॉलोअर

रविवार, 25 सितंबर 2022

#पल पल की यह खूबी है ।

 इमेज गूगल साभार


पल पल की यह खूबी है ,

जिसमें चल रही सांसे बखूबी है ,

मिल रही जीवन को गति भी है ,

और साथ हर पल #प्रभुजी भी है ।


पल पल की यह खूबी है ,

आंखें बंद और खुली भी है ,

जिससे सृष्टि देख खुशी भी है ,

जो प्रभु जी ने रची भी है ।


हर पल की यह खूबी है ,

वर्तमान भविष्य की पूंजी है ,

गर बूंद बूंद उपयोग की भीi  है ,

तो प्रभु भी हर पल सहयोगी है ।


पल पल की यह खूबी है ,

गर संयम और समझ की सूझी है ,

तो मुश्किलों की हर नैया डूबी है ,

और प्रभु का  साथ बखूबी है ।


पल पल की यह खूबी है ,

जीने की मिली खुश नसीबी है ,

बीते पल पल हंसी खुशी भी है ,

जो प्रभु कृपा बारिश से भीगी है ।

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश   बोलो जय जय श्री गणेश . बाधाओं का न कोई बंधन रोगों से न कोई सम्बन्ध सदा स्वस्थ रहे   तनमन मिट जाते सा...