फ़ॉलोअर

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

मुझे तुम #अच्छे नहीं लगते !


मुझे तुम #अच्छे नहीं लगते ,

जब हो जाते तुम #नाराज,

और उठा लेते सर पर आकाश ,

फिर सुनते नहीं कोई बात ।


मुझे तुम अच्छे नहीं लगते ,

जब लेकर हाथों में हाथ ,

तुम चलते नहीं मेरे साथ ,

कदमों को मेरे कर देते अनाथ ।


मुझे तुम अच्छे नहीं लगते ,

जब भीगते नहीं भरी #बरसात ,

जब कूदते नहीं पानी में छपाक,

बस कहते #तबियत हो जायेगी नासाज ।


मुझे तुम अच्छे नहीं लगते ,

जब  हम करते अच्छे काज ,

मिलते नहीं #तारीफों के अल्फाज,

पर कमियों पर मिलती झट #डांट।


मुझे तुम अच्छे नहीं लगते ,

जब होता चिंता भरा #ललाट,

रहते गुमसुम और #उदास ,

होठों पर लेते चुप्पी साध ।


मुझे तुम अच्छे नहीं लगते ,

जब डालते नहीं मुझे कोई #घास,

देखकर भी कर देते नजरअंदाज,

और समझते खुद को #लाट साब।

                          ****दीप"क कुमार भानरे****

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश   बोलो जय जय श्री गणेश . बाधाओं का न कोई बंधन रोगों से न कोई सम्बन्ध सदा स्वस्थ रहे   तनमन मिट जाते सा...