फ़ॉलोअर

बुधवार, 17 जुलाई 2019

एक विनती# सुनलो# हमारी !

एक विनती# सुनलो# हमारी !
एक विनती सुनलो हमारी ,
शीतल कर दो धरती सारी .
त्राहि कर रहे सब नर नारी ,
रवि रश्मि बनी चिंगारी .
अंकुरित हो फसलों की क्यारी,
राह निहारती सब तुम्हारी .
चिंता में दिन रात गुजारी ,
धरती पुत्र की समझो लाचारी .
पशु पक्षियों को प्यास ने मारी ,
सर सरिता सब सूखी सारी .
माना इंसा की है कारगुजारी ,
प्रकृति संग की है चोट करारी .
भूल कर अपनी जिम्मेदारी ,
सुखो के लिये की है मारामारी .
अब प्रकृति संग निभायेंगे यारी ,
माफ़ करो सब गलती हमारी .
शीतल कर दो धरती हमारी ,
हम सब भूवासी रहेंगे आभारी ,
एक विनती सुन लो हमारी . 

2 टिप्‍पणियां:

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...