फ़ॉलोअर

रविवार, 15 अगस्त 2021

थोड़ा लिया पर सब कुछ दिया !

 


थोड़ा लिया पर सब कुछ दिया ,

ऐसा है भारत Great .

  

धरा मिली , आसमान मिला ,

और  रहने को मिला Space .

 

 धन मिला , सामान  मिला ,

 और मिला सुविधाओं का Stack  .

 

शिक्षा मिली , सूचना मिली,   

और मिला Knowledge  

 

स्वास्थ्य मिला , सुरक्षा मिली

और मिला जीवन Safe .  

 

तकनीक मिली , विज्ञान मिला ,

और जीवन में बढ़ा Ease .

 

सम्मान मिला , अभिमान  मिला ,

और मिला happyness.

  

थोड़ा लिया पर सब कुछ दिया ,

ऐसा है भारत Great .

 

जय हिन्द ,जय भारत ।

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे ।

3 टिप्‍पणियां:

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...