फ़ॉलोअर

बुधवार, 26 जुलाई 2023

#मुश्किल होता है , खुद को संभालना !


#मुश्किल होता है ,

खुद को संभालना ,

जब कभी मिलता नहीं ,

#मनचाहा #मुकाम ना ।


लगता इस जहां में,

अब मेरा कोई काम ना,

हारा हुआ #प्यादा हूं ,

मेरा कोई #दाम ना ।


पर #जीत से होता नहीं ,

हर बार तो सामना ,

कभी तो मिलेगी #हार ,

बात यह गांठ बांधना ।


होना निराश नहीं ,

चाहे मिले उचित परिणाम ना ,

करते रहें हौसलों से ,

हर मात का सामना ।


#समीक्षा से सार ले ,

सीख नई निकालना ,

फिर लक्ष्य #संधान कर ,

तीर सही तानना ।


तब मुश्किल होगा नहीं ,

खुद को संभालना ,

फिर दूर होगा नहीं ,

मनचाहा मुकाम ना ।

         ***दीपक कुमार भानरे***

1 टिप्पणी:

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...