फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

#दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी .

 


#दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

मां #लक्ष्मी हमारे घर आयेंगी

 

रोशनी से रोशन होगा यह जहां,

धन धान्य से संपन्न होगा हर इंसा,

खुशियां की होगी हर घर वर्षा ,

ऐसी जिंदगी सबकी निखर जायेगी ।

दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

मां लक्ष्मी हमारे घर आयेंगी

 

दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

#श्रीराम संग मां #सीता घर आयेंगी

अधर्मियों का मिटेगा नामोनिशान,

बुराइयों के तमस का हटेगा पहरा,

अच्छाई और धर्म की ध्वजा लहरा ,

राममय हो यह दुनिया जग मगायेगी

दीवाली में तकदीर ये संवर जायेगी ,

श्रीराम संग मां सीता घर आयेंगी

 

#दीपावली की अनंत शुभकामनायें एवम बधाइयां

जय मां लक्ष्मी, जय सियाराम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Clickhere to comment in hindi

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश   बोलो जय जय श्री गणेश . बाधाओं का न कोई बंधन रोगों से न कोई सम्बन्ध सदा स्वस्थ रहे   तनमन मिट जाते सा...