ये तेरे लव करते हैं बातें जो हंसते हंसते ,
बचेगा दिल कैसे इन #अदाओं में फंसते फंसते,
ज्यों ज्यों गुजरती तेरी बातें दिल के रस्ते,
खोता जाता दिल तुझमें #आहिस्ते आहिस्ते ।
करने लगा है जिद अब तो ये #नादान दिल ,
पल पल करने को बातें तुझसे हर पल मिल,
हो जाओ जिंदगी में अब बस ऐसे शामिल,
बसते है दिल में जैसे कोई चाहत के #फरिश्ते ।
होता है दिल जब कभी खुद #तन्हाइयों में ,
गूंजती है वो तेरी बातें दिल की गहराइयों में ,
पाता है दिल कभी खुद को सुकून की #दवाइयों में ,
तो रहता है कभी दिल ये उलझते उलझते ।
तड़पना न पड़े दिल को अब यूं तन्हाइयों में ,
उलझे न अब ये दिल तेरी बातों की परछाइयों में,
बस रहो अब तो सदा सामने बनके #सच्चाइयों में ,
जोड़ लो अब तो सदा के लिये चाहत के #रिश्ते ।
Good sir ji❤️❤️❤️
जवाब देंहटाएं