फ़ॉलोअर

शनिवार, 25 नवंबर 2023

ये तेरे लव करते हैं बातें जो #हंसते हंसते!


ये तेरे लव करते हैं बातें जो हंसते हंसते ,

बचेगा दिल कैसे इन #अदाओं में फंसते फंसते,

ज्यों ज्यों गुजरती तेरी बातें दिल के रस्ते,

खोता जाता दिल तुझमें #आहिस्ते आहिस्ते ।


करने लगा है जिद अब तो ये #नादान दिल ,

पल पल करने को बातें तुझसे हर पल मिल,

हो जाओ जिंदगी में अब बस ऐसे शामिल,

बसते है दिल में जैसे कोई चाहत के #फरिश्ते ।


होता है दिल जब कभी  खुद  #तन्हाइयों में ,

गूंजती है वो तेरी बातें दिल की गहराइयों में ,

पाता है दिल कभी खुद को सुकून की #दवाइयों में ,

तो रहता है कभी दिल ये उलझते उलझते ।


तड़पना न पड़े दिल को अब यूं तन्हाइयों में ,

उलझे न अब ये दिल तेरी बातों की परछाइयों में,

बस रहो अब तो सदा सामने बनके #सच्चाइयों में ,

जोड़ लो अब तो सदा के लिये चाहत के #रिश्ते । 

1 टिप्पणी:

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...