फ़ॉलोअर

मसला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मसला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 2 अप्रैल 2023

#कह दो तो जरा ।



किस बात से है #गिला ,

#कह दो तो जरा ।


तकलीफ सीने में ,

यूं दबाकर बैठे हो ,

कहते कुछ नहीं ,

बस रूठे और ऐंठे हो ,

किस बात का मसला है ,

कह दो तो जरा ,

मिलेगा सुकून मन को ,

ढहेगा उदासी का किला ।


मचलती है चाहतें ,

करने को पार हदें ,

पर किसी बात पर ,

खिंची है सरहदें ,

वो कौन सा है कायदा ,

कह दो तो जरा ,

तोड़कर बांध सब्र का ,

बह उठेगा दरिया ।


अब यूं रहना खफा ,

नहीं ज्यादा अच्छा ,

मानकर गलतियां ,

निकाले सुलह का रास्ता ,

गर मसला है सुलझा ,

कह दो तो जरा ,

क्योंकि ढूंढती है #खुशियां  ,

अपने घर का पता ।


किस बात से है #गिला ,

#कह दो तो जरा ।

           ****दीपक कुमार भानरे****

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश   बोलो जय जय श्री गणेश . बाधाओं का न कोई बंधन रोगों से न कोई सम्बन्ध सदा स्वस्थ रहे   तनमन मिट जाते सा...