फ़ॉलोअर

दिल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दिल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 13 जुलाई 2019

दिल# उड़ चला तेरी गलियों# की तरफ !

दिल# उड़ चला तेरी गलियों# की तरफ !

दिल उड़ चला तेरी गलियों की तरफ,
कदम क्या खाक रुकेंगे अब ।
बार बार तुझसे मिलने की उठती है तड़फ ,
सुकून से क्या खाक जीयेंगे अब ।

घटाओं सा लहराता केशों का आसमानी फलक ,
पाजेब की झंकार और चूड़ियों की खनक ,
कदमों की थिरकन और कमर की लचक ,
जब भी सुनाई देती है कदमों की आहट ,
लगता है कि आया है मेरा रब ।
अब बंद हो या खुली हो आंखों की पलक ,
सदा साथ होने के सपने सजेगें अब ।

दिल उड़ चला तेरी गलियों की तरफ ,
कदम क्या खाक रुकेंगे अब ।

लवों पर मुस्कान भरी उसकी एक झलक ,
उसकी जिद और बार बार रूठ जाने की सनक,
मिलकर फिर मिलने की तमन्नाओं की कसक,
जब घुलती है फिजाओं में फूलों की महक ,
उनकी अदाओं का जलवा है ये तो सब ।
अब वो माने या रूठ भी जाए बेशक ,
साथ जीने मरने के ख़्वाब हकीकत बनेंगे अब ।

दिल उड़ चला तेरी गलियों की तरफ ,
कदम क्या खाक रुकेंगे अब ।

गुरुवार, 22 मार्च 2018

दिल# में न जाने कितने गम# छुपाये रखे सीने# में !

दिल# में न जाने कितने गम# छुपाये रखे सीने# में ।



यहाँ मिलता है हर शख्स मुस्कराहट के साथ,
दिल में न जाने कितने गम छुपाये रखे सीने में ।
लड़ता है वक्त बेवक्त आती परेशानियों के साथ ,
मशरूफ हो जाता कुछ इस तरह जिंदगी जीने में ।
मिलता है मौका तो खुश हो लेता हैं अपनों के साथ ,
हौसले यूं ही कम न हुये परेशानियों के पसीने में ।
ढ़ूढ़ते रहते हैं हल मुसीबतों का समाधानो के साथ ,
कभी मंदिर मस्जिद तो कभी मयखानों के पीने में ।
संघर्ष करते 'दीप' हैं अच्छे दिनों की उम्मीदों के साथ,
बमुश्किल होती है चार दिन की चांदनी साल महीने में ।
Plz visit also
deep-007.blogspot.com

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश   बोलो जय जय श्री गणेश . बाधाओं का न कोई बंधन रोगों से न कोई सम्बन्ध सदा स्वस्थ रहे   तनमन मिट जाते सा...