फ़ॉलोअर

बेरहम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बेरहम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

चाहता है #उलझना कौन यहां आज .

#उलझना


देख लो जी भर के #महफिल में मुझे ,

छुपकर मेरे चाहने वालों में ,

आयेगा न कोई #इल्जाम तुम पर,

कि शामिल हो मेरे #दीवानों में ।


गर गरज उठे बिजली संग बादल ,

तो आ जाऊं मैं पास तुम्हारे ,

डर के इन्हीं बहानों में ,

तब कह देना दिल की बातें ,

चुपके से मेरे कानों में ।


आकर दो बातें करना मुझसे ,

होकर शामिल मेहमानों में ,

हाथ थामकर नजर मिलाना,

दिल रख देना नजरानों में ।


चाहता है #उलझना कौन यहां आज,

बेरहम दुनिया के सवालों में ,

ढूंढते है ऐसी चाहत की दुनिया ,

जो पले किसी  महफूज ठिकानों  में ।

                 ****दीपक कुमार भानरे****

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश   बोलो जय जय श्री गणेश . बाधाओं का न कोई बंधन रोगों से न कोई सम्बन्ध सदा स्वस्थ रहे   तनमन मिट जाते सा...