फ़ॉलोअर

मकान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मकान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 दिसंबर 2024

#फुर्सत मिली न मुझे !


#फुर्सत मिली न मुझे

अपने ही काम से

लो बीत  गया एक और #साल

फिर मेरे #मकान से ।

 

सोचा था इस साल

अरमानों की गलेगी दाल ,

जीवन के ग्रह  #नक्षत्रों की

हो जायेगी  अच्छी  चाल

पर चलती रही जिदंगी इस साल भी

पुराने ही #इंतजाम से ।

 

बहलाता रहा मन को

कुछ #सपनों की शाम से

लो बीत गया एक और साल

फिर मेरे मकान से ।

 

कुछ #तालमेल कुछ #जुगाड़

कभी उत्साह तो कभी थक हार

गर न बना काम तो

ज़िम्मेदारी भाग्य पर डाल

मन में न रख कुछ #मलाल

खेल ली ज़िंदगी

कुछ ऐसी ही सामान से ।

 

फुर्सत मिली न मुझे

अपने ही काम से

लो बीत  गया एक और साल

फिर मेरे मकान से । 
                   **दीपक कुमार भानरे**

मंगलवार, 24 मार्च 2020

कुछ दिन तो गुजारें अपने #घर #मकान में ।

( इमेज गूगल साभार ) 

#कोरोना वायरस की रोकथाम में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।  
मिला है मौका इस नेक काम में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर जहान में । 

होती थी शिकायत सबकी जुबान में 
,  
घर से बाहर रहते हो हमेशा काम में ,
नहीं समय घर के लिये सुबह शाम में ,
पर मिला है मौका कोरोना की रोकथाम में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।

आओ  बटायें हाथ घर के कुछ काम में 
,
बैठ जाये साथ बच्चों बुजुर्गों के मान में ,
गुजार लें वक्त पढ़कर ज्ञान विज्ञान में ,     
मरने छोड़ दें कोरोना को बाहर के सामान में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।

न फैलेगा कोरोना इंसान से इंसान में 
,
होगा सहयोग कोरोना वीरों के योगदान में ,
हो जायेंगे पास इस कठिन इम्तिहान में ,
पड़ेगी चोट करारी कोरोना के जान  में ,
जब कुछ दिन गुजारेंगे अपने घर मकान में ।  

कोरोना वायरस की रोकथाम
 में ,
कुछ दिन तो गुजारें  अपने घर मकान में ।   

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश !

रहे जीवन में शुभ लाभ प्रवेश   बोलो जय जय श्री गणेश . बाधाओं का न कोई बंधन रोगों से न कोई सम्बन्ध सदा स्वस्थ रहे   तनमन मिट जाते सा...