फ़ॉलोअर

बुधवार, 5 मार्च 2008

हमारे जन प्रतिनिधि कितने जिम्मेदार हैं ?

हमारे जन प्रतिनिधि हमारे क्षेत्र , प्रदेश व देश की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं । उनकी जीवन शैली व आचार व्यवहार से प्रतिनिधित्व क्षेत्र की पहचान तो झलकती है साथ ही वे लोगो के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनते हैं । अतः जन प्रतिनिधि अपने व्यवहार एवं आचार के प्रति कितने जिम्मेदार हैं क्या वे कुछ बातों का पालन कर जनता के सामने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

१) क्या वे अपने एवं अपने पारिवारिक सदस्यों की चल एवं अचल संपत्ति का लेखा जोखा एवं आय के श्रोत की जानकारी प्रतिवर्ष जनता के सामने रखते हैं।

२) क्या वे अपने तथा पारिवारिक सदस्यों के विरुद्ध दर्ज अपराधिक प्रकरनो की जानकारी देते हैं ।

3) क्या वे अपने तथा पारिवारिक सदस्यों के बच्चो को स्थानीय स्तर के शासकीय स्कूलों मैं शिक्षा ग्रहण करने हेतु भेजते हैं।

4) क्या वे अपने तथा परिजनों का इलाज स्थानीय स्तर के शासकीय अस्पतालों एवं चिकित्सकों से करवाते हैं।

५) क्या वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों को अपने बच्चो को स्थानीय स्तर के शासकीय स्कूलों मैं शिक्षा ग्रहण करने हेतु भेजने को कहते हैं।
6) क्या वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों को अपने तथा परिजनों का इलाज स्थानीय स्तर के शासकीय अस्पतालों एवं चिकित्सकों से करवाने हेतु कहते हैं।
8) क्या वे प्रतिमाह क्षेत्र की जनता से रूबरू होने का प्रयास करते हैं।
9) क्या वे प्रति छः माह मैं क्षेत्र के विकास एवं लोगों की समस्याओं के सन्दर्भ मैं अपने द्वारा किए गए प्रयासों एवं उपलब्धियों का ब्यारों जनता के सामने रखते हैं।
10) क्या वे संसद / विधानसभाओं की बैठकों मैं गंभीरता पूर्वक भाग लेकर क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं के सन्दर्भ मैं बात उठाते हैं।
11) क्या वे प्रतिमाह स्थानीय स्तर के आवागमन के साधनों से क्षेत्र का दौरा करने का प्रयास करते हैं।

12) क्या वे प्रतिमाह शासकीय राशन की दूकान से राशन लेते हैं।

1 टिप्पणी:

  1. इनमें से करीब करीब सारे सवालों का जवाब आपको नही मिलेगा । पर अगली बार जब प्रचार के लिये कार्यकर्ता ङमारे पास आयें तो उनको ये सवाल पूछें जायें और एक कॉपी भी थमा दी जाये ताकि नेता तक पहुँचे ।

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...