फ़ॉलोअर

शनिवार, 23 जुलाई 2022

#मुश्किलें भी नहीं है कम !

इमेज गूगल साभार


#मुश्किलें भी नहीं है कम,

वैसे भी इस जमाने में ।

पीछे नहीं रहते है फिर भी,

कुछ अलग #अनुचित #आजमाने में ।


नदी नाले उफान पर ,

पानी भरा कई स्थान पर ,

कहीं खतरे के निशान पर ,

कहीं बन आई जान पर ,

फिर भी उठाते जोखिम भरा कदम ,

लगाकर दांव जीवन का ,

सेल्फी खिंचवाने में । 


प्रदूषित है वातावरण ,

पस्त है श्वसन तंत्र ,

हर उत्पादों में है रसायन ,

स्वास्थ का हो रहा है क्षरण,

फिर भी करते हैं सेवन ,

#शराब , #तंबाकू और #धूम्रपान,

गम या खुशी मनाने में ।


बेतरतीब है #आवागमन ,

#दुर्घटनाओं को मिल रहा आमंत्रण,

सड़कों  पर है अतिक्रमण ,

जगह भी बची है बहुत कम ,

फिर भी लोगों को आता है आनंद ,

हवा से बातें कर ,

वाहन तेज #रफ्तार चलाने में ।


सीखने को है अथाह #ज्ञानधन ,

#जिम्मेदारियां भी नहीं है कम,

अवसरों का भी करना है दोहन ,

एक जीवन भी पड़ जाये कम,

फिर भी व्यस्त है युवा जन ,

मोबाइल , टी वी और यूं ही घूमकर ,

व्यर्थ समय #गंवाने में ।


धैर्य भी हो रहा है कम ,

जल्द पाना चाहते है हर फन,

मेहनत भी चाहते हैं कम ,

और आसान हो जाये यह जीवन ,

अपनाकर रास्ते लघु

और तरीके अनुचित  ,

फंस जाते है किसी दलदल खाने में ।


गर हो जाये तैयार मन से ,

मेहनत और संयम को आजमाने में ,

तो हो जाये मुश्किलें कम ,

इस उम्मीदों से भरे जमाने में ।

9 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार(२५-०७ -२०२२ ) को 'झूठी है पर सच दिखती है काया'(चर्चा-अंक ४५०१) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय अनीताजीअनीता मेम
    जी नमस्ते ,
    इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार(२५-०७ -२०२२ ) को 'झूठी है पर सच दिखती है काया'(चर्चा-अंक ४५०१) पर शामिल करने के लिए बहुत धन्यवाद एवम आभार ।
    सादर ।

    जवाब देंहटाएं
  3. सामायिक विसंगतियों पर बहुत सटीक प्रहार करती रचना।

    जवाब देंहटाएं
  4. आदरणीय रंजू मेम एवं शलिनी मेम , आपकी बहुमूल्य और उत्साहवर्धक प्रति क्रिया हेतु बहुत धन्यवाद , सादर ।

    जवाब देंहटाएं
  5. आदरणीय कोठारी मेम , आपकी बहुमूल्य और उत्साहवर्धक प्रति क्रिया हेतु बहुत धन्यवाद , सादर ।

    जवाब देंहटाएं
  6. सच जो दिखता है उसका सटीक और प्रासंगिक वर्णन ।सुंदर रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  7. आदरणीय जिज्ञासा मेम , आपकी बहुमूल्य और उत्साहवर्धक प्रति क्रिया हेतु बहुत धन्यवाद , सादर ।

    जवाब देंहटाएं

Clickhere to comment in hindi

#फुर्सत मिली न मुझे !

# फुर्सत मिली न मुझे अपने ही काम से लो बीत  गया एक और # साल फिर मेरे # मकान से ।   सोचा था इस साल अरमानों की गलेगी दाल , जीवन...